जी नही !! आज १० सितम्बर २०२० को जब ये न्यूज़ सुबह देखा तो हैरान था कि ये कैसे संभव है पर जब थोड़े दिन पहले की न्यूज़ देखी तो पता चला शिवसेना के वरिष्ठ और लोकप्रिय नेता संजय राउत,उद्धव ठाकरे और आदित्य ठाकरे के सुशांत केस में संलिप्त और ड्रग और नशे व्यापारियों और दाउद गैंग के सम्मिलित य उनका साथ होने के कारण पूरा बॉलीवुड भीष्म पितामह की तरह द्रौपदी का जैसे चीर हरण होता है उस वक्त मौन थे वैसे ही आज तमाम बड़े बड़े सितारे तारे और जिन्हें हमारे भारतीय जनता हीरो और हीरोइन मानते है वो सब शांत और चुप है सिवा कुछ लोगो के जैसे अनुपम खेर का नाम इसमें प्रमुख है और तमाम छोटे बड़े कलाकार लेकिन उनकी संख्या कम ही है !!

Related Posts