Top 5 Websites Tools For Blogging | टॉप 5 वेबसाइट टूल्स ब्लॉगिंग के लिए | Gyansagar ( ज्ञानसागर )

नमस्कार पाठकों ! जैसा कि आप सब पाठकों ने मुझे ब्लॉगिंग के विषय में लिखने का अनुरोध किया था और काफी सारे मेसेज व्हाट्सएप्प से प्राप्त हुए थे इसको लेकर के,तो आज सोचा इसपर एक आर्टिकल लिख ही दूँ ! सबसे पहले मै आपको बता दूँ कि ब्लॉग से इनकम कैसे करे इसपर विस्तार से बाद में बताऊंगा ! क्योंकि ये अंतिम चरण है जब आपके साईट पर नियमित रूप से पाठक दस्तक देते रहे और आप के ब्लॉग से पाठक एक अपनापन महसूस करने लगे !! साईट पर ट्रैफिक न हो तो इनकम की बात करना बेमतलब और बेमाईनी साबित होगी इसीलिए पहले ब्लॉगिंग के दौरान कुछ जरुरी टूल्स के बारे में हम विस्तार से जानेंगे !!


Top 5 Websites Tools For  Blogging | टॉप 5 वेबसाइट टूल्स ब्लॉगिंग के लिए | Gyansagar ( ज्ञानसागर )

Top 5 Websites Tools For Blogging

1) पहला नाम है postermywall का जो फोटो एडिटिंग,पोस्टर मेकिंग,लोगो,मेकिंग,बिज़नस कार्ड बनाने का विकल्प प्रदान करता है !! इसमें किसीको जन्मदिन,शादी की सालगिरह आदि तमाम चीजो के लिए बहुत ही सुंदर पोस्टर मौजूद है जिसे आप अपनी सुविधा अनुसार कस्टमाइज कर सकते है !! ये ब्लोगिंग व् अन्य सोशल मीडिया उपयोगकर्ताओं के लिए बहुत ही जरूरी साईट है और मै भी इसका नियमित रूप से इस्तेमाल करता हूँ !! लिंक - http://bit.ly/2Q7lL2Z . इसी से मिलती जुलती कुछ वेबसाइट है जिनके नाम निम्न है 

2) दूसरा नाम है imagesmaller का जो png और jpeg फॉर्मेट की फाइल के साइज़ को कम करने का काम करता है ! यानि कम्प्रेस करने का काम करता है !! यहाँ से आप आसानी से अपने इमेज के साइज़ को कम ( कम्प्रेस ) कर सकते है !! लिंक - http://bit.ly/2qQYuUD . इसी से मिलती जुलती कुछ लिंक्स नीचे दिए हुए है 

3) तीसरा नाम है Audio Converter का जिसमे आप ऑडियो को अपने फॉर्मेट के अनुसार बदल सकते है जैसे mpeg to mp3 आदि | साथ ही Audio To Video Maker भी है जिसमे आप अपने ऑडियो फॉर्मेट को वीडियो में बदलकर youtube य फेसबुक पर अपलोड करके शेयर कर सकते है ! जिसमे सिर्फ आपने एक फोटो ऑडियो के साथ अपलोड करनी है उसके बाद बिना किसी क्रेडिट लिंक के ये वेबसाइट आपके ऑडियो को मन चाहे पोस्टर,इमेज के साथ वीडियो में बदल देता है !! 




4) चौथा नाम है Google Translation का जिसमे आप किसी भी भाषा को किसी भी भाषा में बदलकर उसका अर्थ समझ सकते है !! उदाहरण स्वरूप मै कभी कभी अंग्रेजी के कुछ वाक्य का अर्थ हिंदी भाषा में जानने के लिए इसका उपयोग करता हूँ ! बाकि उपयोग करके आप आसानी से इसको समझ सकेंगे ! लिंक

5) पांचवा नाम है Bitly का जिसका उपयोग मैंने इस पोस्ट पर भी किया है ! इसका मुख्य काम किसी भी url यानि वेब एड्रेस को शोर्ट ( छोटा ) करने का होता है जिससे कम शब्दों में लिखे जाने वाले प्लेटफार्म जैसे ट्विटर में ऐसे लिंक्स का सर्वाधिक उपयोग होता है ! इसका सबसे अच्छा इस्तेमाल ये होता है कि आप इससे ये पता लगा सकते है कि कितने लोगो ने आपके लिंक्स को क्लिक किया है और इसका प्रीमियम फीचर काफी सुविधाओं से परिपूर्ण है जिसे खरीद कर ही आप इसका आनंद ले सकते है !! 
वैसे काफी सारे टूल्स और वेबसाइट प्लेटफॉर्म्स और एक्सटेंशन्स वेबसाइट पर मौजूद है पर ये कुछ 5 सबसे जरूरी मुझे मेरे अनुभव से लगी जो मैंने आपके साथ साझा किया है ! उम्मीद है आपको ये पोस्ट पसंद आये और किसी पात्र व्यक्ति य समूह में शेयर करें ! 

धन्यवाद !!



Post a Comment

Previous Post Next Post