Bulk Sms के द्वारा हो सकता है ऑनलाइन बैंकिंग फ्रॉड , बैंक के निजी जानकारी हो रहे है शेयर | Gyansagar ( ज्ञानसागर )

Bulk Sms के द्वारा हो सकता है ऑनलाइन बैंकिंग फ्रॉड , बैंक के निजी जानकारी हो रहे है शेयर | Gyansagar ( ज्ञानसागर )


 26 जुलाई 2019 को मेरे पास एक मैसेज आता है ! स्क्रीनशॉट आपको नीचे संलिप्त कर रहा हूँ ! ये मैसेज
साधारण नंबर द्वारा नही अपितु bulk sms सॉफ्टवेर के द्वारा मुझे आता है , जिसमें साधारण इंसान ये कभी नही बता सकता कि इसका अता-पता क्या है !


Bulk Sms के द्वारा हो सकता है ऑनलाइन बैंकिंग फ्रॉड , बैंक के निजी जानकारी हो रहे है शेयर ! सावधान रहे ! | Saransh Sagar ( सारांश सागर )

मैसेज में कुछ ये लिखा हुआ था "Dear customer your KOTAK Visa Card points worth INR 8372 expired by today. Kindly redeem your points in cash by click here http://kotakpointz.com/" जब मै दिए गये लिंक kotakpointz.com पर जाकर चेक किया तो पता चला कि ये वेबसाइट फेक है ! खैर वेबसाइट तो फेक होनी ही थी क्योंकि kotak बैंक की तरफ से अभी तक कोई रेडीम ऑफर मनी नही दिए गये है ! दूसरा कि kotak अपने मैसेज में टोलफ्री नंबर साथ ही अपनी वेबसाइट का पता अवश्य डालते है जो मै मेंशन कर रहा हूँ आपको Kotak Tollfree Number - 022 6600 6022 , 1860 266 0811 , Kotak Website - www.kotak.com लोगो को सुरक्षा प्रदान करने की दृष्टि से ताकि कोई ऐसे स्कैम,फ्रॉड के शिकार न हो जाये ! 

ध्यान दे - kotak य कोई भी बैंक अपने ग्राहकों से महत्वपूर्ण जानकारी जैसे ईमेल पासवर्ड , mpin,crn no.cvv,atm card  ये सब नही मांगते , अगर कोई ऐसा कर रहा है तो उसकी शिकायत नजदीकी पुलिस,बैंक व् साइबर क्राइम सेल को अवश्य दे ! मेरे केस में मै समय अभाव का मारा हूँ इसीलिए ये विस्तृत पोस्ट करके सबको जागरूक करना जरूरी समझा साथ ही शिकायत भी की है ! वो सब नीचे संलिप्त करूँगा ! 
  • अब आते है इस फ्रॉड के मैसेज पर ! मैसेज किस सर्विस से इस्तेमाल हुआ है जिसकी जब जानकारी की तो पता चला  एयरटेल सर्विस के माध्यम से message मुझे मिला है और कर्नाटका लोकेशन बता रहा है !! इसका सबूत भी नीचे संलिप्त कर रहा हूँ ! आप खुद इसमें चेक करके पता कर सकते है ! -  https://www.smsgatewaycenter.com/trace-bulk-sms-sender . 
  • अब इसके बाद इस वेबसाइट के विश्लेष्ण पर चलते है ! वेबसाइट असली सिर्फ www.kotak.com है पर पैसे क्रेडिट होने के लालच में कुछ लोग जल्दबाजी कर जाते है अपनी जानकारी ऐसे फेक वेबसाइट को शेयर कर देते है ! वेबसाइट की फोटो और उसके खाने यानि बॉक्सेस को जब आप देखेंगे तो समझेंगे कि कितनी कुटिलता पूर्वक लोगो को फंसाया जा रहा है पर समस्या ये है कि केंद्र सरकार और तकनीकी मंत्री इस लूप होल को कब तक बर्दाश्त करेंगे ??

Bulk Sms के द्वारा हो सकता है ऑनलाइन बैंकिंग फ्रॉड , बैंक के निजी जानकारी हो रहे है शेयर ! सावधान रहे ! | Saransh Sagar ( सारांश सागर )


जब आप साईट को देखेंगे तो आप पाएंगे कि साईट एक तो सिक्योर्ड नही है दूसरी नीचे नंबर फेक है और तीसरा जो जानकारियां मांगी जा रही है वो ग्राहकों की गोपनीय जानकारी है जो कोई भी बैंक नही मांगता !! 
  • अब आते है इसके वेबसाइट के डोमेन नेम पर जो कि www.kotakpointz.com है और जब मैंने मालूम किया कि इसकी वेबसाइट के डोमेन नेम कितनी पुरानी है तो पता चला ३ दिन पहले ही इन फ्रॉड लोगो ने खरीदा है ! 25 जुलाई को ! अब इसकी शिकायत मैंने godaddy से भी की है और kotak से भी ! अब देखना ये है कौन कौन इस पर कार्यवाही करते है ! पढ़ने के लिए धन्यवाद !! ये लेख मात्र लोगो को जागरूक व उनको ऐसे हानि से बचाने की दृष्टिकोण से है ! हमे ऐसे फ्रॉड और ऑनलाइन डाकुओ , चोरो की गहरी निंदा करते है !! 
Bulk Sms के द्वारा हो सकता है ऑनलाइन बैंकिंग फ्रॉड , बैंक के निजी जानकारी हो रहे है शेयर ! सावधान रहे ! | Saransh Sagar ( सारांश सागर )

पोस्ट पढ़ने के लिए बहुत बहुत धन्यवाद !!




Post a Comment

Previous Post Next Post