दक्षिणेश्वरी काली माता मंदिर सोहागपुर ( होशंगाबाद ) मध्यप्रदेश में स्थित है !! ये रेलवे ट्रैक के नजदीक है !! यहाँ भ्रमण करने का सौभाग्य हितेश भाई के द्वारा संभव हुआ !! जिनका बहुत बहुत आभार प्रकट करता हूँ ! भविष्य में यहाँ एक सुंदर मंदिर बनने की हमारी इच्छा है जो माता के कृपा से अवश्य पूरी होगी ! इस मंदिर के दर्शन के लिए नीचे गूगल मैप का सहारा पाठकगण ले सकते है !!
एक धार्मिक स्थल - दक्षिणेश्वरी काली माता मंदिर सोहागपुर ,होशंगाबाद ,मध्यप्रदेश | Gyansagar ( ज्ञानसागर )
byसारांश सागर
1
Comments
हमारे यहां भी दंतेश्वरी देवी जो देवी दुर्गा की प्रतिमूर्ति है इसका भी एक भव्य मंदिर है जो 500 साल पुराना है । http://www.adijdp.com/how-to-reach-jagdalpur/
ReplyDeletePost a Comment