अरुन गोविल जी की जीवनी | Biography In Hindi |
नमस्कार दोस्तों ! आज हम आपको बताने जा रहे है एक ऐसे शक्श के बारे में जो बॉलीवुड सहित पूरे विश्व में पूजनीय है और इनके नाम य किरदार का जब भी जिक्र होता है तो पुरे श्रद्धा से लिया जाता है ! इनका नाम है अरुण गोविल जी ! तो चलिए शुरू करते है उनके जीवनी पर आधारित लेख साथ ही अपने मित्रों,सम्बंधियो को साझा करना न भूले ! जयश्रीराम
अरुण गोविल जी व् उनकी पत्नी श्री लेखा |
सुनील लहरी ( लक्ष्मण ) व् अरुण गोविल ( श्री राम ) |
विक्रम व् बेताल का दृश्य |
राम का किरदार निभाने के बाद अरुण ने रामानंद सागर के एक और मशहूर शो ‘विक्रम और बेताल’ में राजा विक्रमादित्य का किरदार निभाया था। हालांकि यह कहा जाता है कि इसकी तैयारी रामायण सीरियल से पहले की जा चुकी थी।
ये जीवनी इंटरनेट रिसर्च व् उनके इंटरव्यू पर आधारित है ! उम्मीद है हमारी छोटी सी कोशिश आपको पसंद आई होगी ! कृपया रामभक्तों में शेयर जरुर करे !
Post a Comment