Bihar Corona Sahayata App Ki Puri Jankari | बिहार कोरोना सहायता एप्प | Gyansagar ( ज्ञानसागर )


 नमस्कार दोस्तों , कोरोना महामारी से काफी लोग परेशानी में है और हर राज्य के नागरिक फंसे हुए है ! उसी परेशानी के समय में नितीश सरकार ने यानि मुख्यमंत्री नितीश बाबू ने कोरोना सहायता एप्प लांच किया है जिसको डाउनलोड करके व् तमाम जानकारी देकर आपको १००० रूपये सहायता राशि दी जाएगी !!
हम आपको तमाम वेबसाइट के लिंक व् ऑफिसियल लिंक व् youtube के वीडियो लिंक साझा करेंगे जिसके माध्यम से आप आसानी से रजिस्ट्रेशन कर पाएंगे व् सफलता पूर्वक १००० की धनराशि प्राप्त कर पाएंगे !!  
सबसे पहले आपको इस वेबसाइट पर जाना है ! - www.apda.bih.nic.in 

फिर इस गहरे नील पट्टी को क्लिक करना है , आपका एप्प तुरंत डाउनलोड हो जायेगा !! 
एप्प व् रजिस्ट्रेशन सम्बन्धी कुछ जरूरी बातें आपको बता दूँ !! 


सबसे पहले तो इस एप्प में डेटाबेस व् सर्वर की काफी दिक्कत है ! आप को शायद फॉर्म भरते वक्त परेशानी आये ! इसीलिए जल्दबाजी न करे , थोड़ा इंतजार करे य रात को किसी भी वक्त करे , हो जायेगा बाकि रजिस्ट्रेशन से जुडी तमाम विडिओ व् ब्लॉग पोस्ट के लिंक को संलिप्त कर रहा हूँ ताकि आप आसानी से सब समझ जाये !! 

रजिस्ट्रेशन करने के लिए कुछ वेबसाइट लिंक्स 

https://bit.ly/34RACUp

रजिस्ट्रेशन करने के लिए कुछ वीडियो लिंक्स 






जानकारी अच्छी लगी हो तो व्हाट्सएप्प पर शेयर करे !!


Saransh Sagar





 Related Posts 

Post a Comment

Previous Post Next Post