जब कभी बलात्कार व रेप जैसी घटना हो तो सभी मीडियाकर्मी व खबर प्रचारक से निवेदन है कि ऐसा मत दिखाओ की महिला पर ही जुल्म हुआ , खबर का विषय व शीर्षक बदले क्योंकि इससे महिला व स्त्री वर्ग कमजोर नजर आती है !!
अब ऐसा शीर्षक दे कि फलाना जगह में फलाना व्यक्ति ( नाम ) ने अपना पौरुष का कत्ल किया , पौरुष भंग किया , पौरुष का दमन किया , क्यों स्त्री के नाम,परिवार को बताकर उसे शोषित बताकर स्त्री वर्ग को कमजोर हम समाज के लोग ही कर देते है !
जब हम ये बताते है कि किसीने दुष्कर्म किया तो उस पक्ष को हम मजबूत व शक्तिशाली दर्शाने की कोशिश करते है ! बलात्कार ,रेप,दुष्कर्म महिला व स्त्री का नही, बल्कि उसके परिवार,समाज,उस स्थान,उस दुष्कर्म को करने वाले के स्वजन,जानकार सबका होता है क्योंकि ये निंदनीय व दुर्भाग्यपूर्ण व पाप कर्म है और ऐसे में सिर्फ एक व्यक्ति विशेष जिम्मेदार नही बल्कि उस समाज के अधिकारी, प्रशासन व नेता,मंत्री सभी जिम्मेदार है , उन्हें ये सोचना चाहिये कि हमारे क्षेत्र में किसी बहन,बेटी के साथ ऐसा दुष्कृत्य हुआ है , जब तक ये अपराध बोध समाज के लोगो को नही होगा तब तक अपराध य दुष्कृत्य शायद कमन हो क्योंकि जिस क़ानून व सिस्टम के सहारे हम न्याय की कामना करते है उसे खरीद फरेब से य पद से बदलते य डरते देखा गया है !!
और सबसे बड़ी बात ये घटना जब तक लोगो को ये महसूस नही होने देगी की वो डॉक्टर आपके भी बेटी,बहन,पत्नी,माँ य स्वजन हो सकती है तब तक क्रांति की मशाल जलेगी नही ! क्रांति य जनाक्रोश तभी सफल होगा जब जनता उस समस्या को अपनी समस्या माने ! पढ़के कृपया 2 शब्द लिख दीजिये इससे आपका साहस व आत्मबल बढ़ेगा जरूर !!
हर हर महादेव
यदि लेख पसंद आये य कोई सुझाव हो तो अवश्य कमेंट करे य हमे बताये , यदि आप चाहते है कि आप भी लिखे तो उसके लिए व्हाट्सएप्प य कॉल करके अपनी जानकारी साझा करिए, हम आपसे अतिशीघ्र बात करने की पूरी कोशिश करेंगे - सारांश सागर ( 8851410966 )
Post a Comment